शामली, सितम्बर 23 -- शामली। शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में महाराजा अग्रसैन की जयन्ती एवं शारदीय नवरात्र प्रारम्भ का उत्सव अत्यन्त उल्लास एवं धूमधाम पूर्वक मनाया गया। सोमवार को सुशील कुमार गर्ग, राजीव संगल, एनके कंसल, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने महाराजा अग्रसैन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि महाराजा अग्रसैन अग्रवाल समाज के पिता है एवं इन्होनेे सामाजिक उत्थान के लिये समानता, अहिंसा, करूणा, दया, गाय, गंगा, गीता और नारी के सम्मान के आदर्श उपस्थित किये और आज हमारा समस्त समाज उनके इन्हीं गुणों को अपनाकर निरन्तर उन्नति की ओर बढ़ रहा है। छात्र छात्राआंे ने महाराजा अग्रसैन तथा महिषासुर मर्दिनी माता दुर्गा को समर्पित अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनमें अग्रसैन जी की वन्दना, गौत्र वर...