शामली, सितम्बर 23 -- शामली। सोमवार को शहर के अग्रसैन पार्क में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था द्वारा महाराजा अग्रसैन जयंती के अवसर पर मां लक्ष्मी आहवान यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रवाल समाज के लोगों ने आहुति देकर धर्मलाभ उठाया। बाद में अग्रसैन महाराज की प्रतिमा स्थापित कर आरती भी की गई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के उपलक्ष में कुलदेवी मां लक्ष्मी आह्वान यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें मुख्य यजमान चेयरमैन अरविंद संगल ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे सैकडों अग्रवाल समाज के लोगों ने यज्ञ में आहुति देकर धर्मलाभ उठाया। यज्ञ के पश्चात महाराजा अग्रसैन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और महाआरती की गई। महाआरती के बाद प्रसाद भी वितरित किया गया। चेयरमैन अरविन्द संगल न...