अमरोहा, अक्टूबर 7 -- महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह के अंतर्गत अग्रवाल सभा के तत्वाधान में रविवार देर शाम नगर में महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई। रहरा अड्डे पर महाराजा अग्रसेन की आरती कर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा घास मंडी, दरबार, जनकपुरी, पंसारा बाजार, पुरानी तहसील, इंदिरा चौक, वर्मा मार्केट, आंबेडकर पार्क होती हुई रविवार देर रात महाराजा अग्रसेन द्वार पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन, 18 घोड़े पर गोत्र, भगवान जगन्नाथ, ईंट एवं एक रुपये, गणेश जी, माता वैष्णो देवी, हनुमान जी, राम दरबार, लंका दहन, राजस्थानी झांकी एवं महाराज अग्रसेन का रथ आदि झांकियां शामिल थीं। चंदौसी अखाड़ा के कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी को चकित कर दिया। इस दौरान अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उमेश अग्रवा...