पौड़ी, जून 8 -- सतपुली। संवाददाता महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय की 10वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई। विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की। समाज सेवा, उद्योग, महिला समूहों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने मंगल गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय के निदेशक डा. संजय ऋषिवर ने कहा कि विवि की स्थापना शिक्षा, स्वास्थ्य और वैज्ञानिक पहलुओं पर ध्यान करते हुए की गई। जिससे कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं का सर्वागीण विकास हो सके। इस दौरान पोखड़ा ब्लाक प्रमुख प्रीति देवी, बीरोंखाल राजेश कंडारी, एकेश्वर नीरज पांथरी, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र रावत, राजेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान मनोज नौटियाल, चंचल ग...