बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- नगर के मंदिर भजनलाल मे आयोजित अग्रसेन लीला के साथ दो दिवसीय जन्म महोत्सव सम्पन्न हो गया। महोत्सव में वेबसाइट रिलांचिंग,लकी ड्रा,माता माध्वी रसोई भी आकर्षण का केंद्र रही। महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव की श्रंखला में शनिवार की रात मंदिर भजनलाल मे अग्रसेन लीला का मंचन किया गया। मुरादाबाद की कार्तिकेय संस्था के डा. पंकज दर्पण अग्रवाल के निर्देशन मे अग्रसेन के जन्म, शिक्षा ग्रहण, युवावस्था मे भगवान कृष्ण का मार्गदर्शन, नागवंश के साथ दो संस्कृति के मिलन के साथ विवाह की रोचक गाथा, इंद्र के साथ वैमनस्य, माता महालक्ष्मी की तपस्या कर आशीर्वाद प्राप्त करने,नए राज्य की स्थापना, उनके 18, पुत्रो का जन्म, गुरू परम्परा का अद्भुत सम्मान, जीव बली पर राज्य मे रोक समाजवाद की स्थापना और पुत्रो को अलग अलग राज्यो के सशक्त संचालन की अनेक ग...