मैनपुरी, सितम्बर 7 -- कस्बा के मोहल्ला डालगंज स्थित अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा का अनावरण अनुजेश प्रताप सिंह यादव, गोविंद सिंह भदौरिया व चेयरमैन यतेंद्र कुमार जैन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में यतेंद्र जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन भारतीय इतिहास के ऐसे महान पुरुष थे, जिन्होंने सामाजिक समरसता, भाईचारा व आर्थिक सहयोग की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की। वे अग्रोहा नगरी के राजा थे और समाजवाद के प्रथम प्रवर्तक माने जाते हैं। उन्होंने क्षत्रिय कुल त्यागकर वैश्य वर्ण को अपनाया और समाज को नए आदर्श की राह दिखाई। महाराजा अग्रसेन ने यह परंपरा बनाई थी कि उनके राज्य में आने वाला हर नया व्यक्ति दरवाजे-दरवाजे जाकर लोगों से एक ईंट और एक रुपया प्राप्त इकट्ठा करेगा। महाराजा अग्रसेन सामाजिक एकता व सहयोग के अद्वितीय प...