रामगढ़, सितम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर रविवार को श्री नारनौलिय अग्रवाल संघ की ओर से शहर में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अग्रसेन महाराज के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रभात फेरी का शुभारंभ अग्रसेन भवन, गोला रोड, रामगढ़ से हुआ, जो लोहार टोला, सुभाष चौक, नेहरू रोड, श्री श्याम मंदिर होते हुए पुनः अग्रसेन भवन में आकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान समाज की एकजुटता और समरसता बनाए रखने का संदेश दिया गया। इस क्रम में समाज के प्रबुद्धजनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, सचिन रंजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सहसचिव ताराशंकर अग्र...