कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, निज संवाददाता। अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। पंडित जयप्रकाश पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। संस्था के सचिव सुरेश अग्रवाल सपत्नीक यजमान थे। मेयर उषा देवी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोगों ने पूजा अर्चना करते हुए अपने इष्ट के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प किया। संस्था के अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि महाराजा सेवा और समर्पण के प्रतीक थे। उनके शासनकाल में नवागंतुकों को एक और एक ईंट देने की व्यवस्था की गई थी ताकि आगंतुक अपना आशियाना बना सके और व्यापार कर परिवार का भरण पोषण भी कर सके। प्रकाश भोपालका ने बताया कि उन्होंने बलि प्रथा का विरोध किया था...