पीलीभीत, सितम्बर 29 -- बीसलपुर। महाराजा अग्रसेन की जयंती शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा पर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की। अग्रवाल सभा में महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई। कई सांस्कृतिक कार्यक्रत आयोजित किए गए। अग्रवाल वैश्य समिति की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारंभ प्रभात फेरी निकालकर किया गया। जिसमें महिलाएं पुरुष एवं बच्चे सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। महाराजा की प्रतिमा को रथ पर अखंड ज्योति के साथ नगर के अनेक मोहल्ले में भ्रमण करते हुए जनकी रतन मंदिर, छोटा चौराहा पर समापन किया गया। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर अग्रवाल समाज ने अपनी कुलदेवी मां लक्ष्मी जी की डोली यात्रा बड़ा स्थल मंदिर से प्रारंभ कर तहसील रोड होते हुए अग्रवाल सभा तक निकालकर अग्रवाल सभा पहुंचने के बाद भव्य हवन किया गया ...