सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- महाराज अग्रसेन की 5179वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 10 व 12 में उच्च अंक प्राप्त करने वालों सहित प्रोफेशनल कोर्स करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। नगर के देवबंद मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल में नगर निवासी घनश्याम दास गर्ग, अनिल बंसल तथा भूषण लाल गर्ग ने संयुक्त रूप से महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जिसके पश्चात लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता हुई। तत्पश्चात प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान कार्यक्रम में कक्षा 10 व 12 सहित प्रोफेशनल कोर्स में उच्च अंक प्राप्त करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश अग्रवाल शिमलाना तथा संचालन वीरेंद्र बंसल व सुनील मित्तल ने किया। इस दौरान कमेटी ...