काशीपुर, जून 11 -- चीमा चौराहा का नाम महाराजा अग्रसेन चौक रखने के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कुमांऊ वैश्य महासभा ने मेयर दीपक बाली का आभार व्यक्त किया। बुधवार को सभा के सदस्य नगर निगम कार्यालय में मेयर बाली के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मेयर द्वारा नगर में चौतरफा चल रहे विकास कार्यों की प्रशांसा की। कहा कि वैश्य समाज काफी समय से नगर में अग्रसेन चौक बनाने की मांग कर रही थी। कहा कि मेयर एवं पार्षदों ने चीमा चौराहा का नाम महाराजा अग्रसेन चौक रखने और उसे भव्य रूप देने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है। यह संपूर्ण वैश्य समाज के लिए गौरव की बात है। कुमाऊं वैश्य महासभा के पदाधिकारियों ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मेयर का माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी पार्षदों का आभार जताया। महासभा के संरक्षक एसपी गुप्ता, अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, ...