मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में मंगलवार को रोटरी क्लब 3100 की ओर से अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में इंटरेक्ट क्लब का गठन किया गया। इस मौके पर सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। साथ ही छात्राओं ने स्वागत गीत व गणेश वंदना प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब 3100 के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने इंटरेक्ट क्लब की स्थापना के उद्देश्य एवं भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट रोटरी क्लब के सचिव राजीव अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं उन्हें शपथ दिलाई गई। हिंदी माध्यम में इंटरेक्ट क्लब टीचर इंचार्ज संजय कुमार और अंग्रेजी माध्यम में साहिल भटनागर को बनाया गया। इंटरनेट क्लब अध्यक्ष अनूप यादव, सचिव गुलफशा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फैजान को बनाया गया। अंग्रेजी माध्यम में शौर्य गौतम को अध्यक्ष और ...