बदायूं, सितम्बर 24 -- शहर के आरके रिसॉर्ट पर अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। दीप प्रज्वलित कर महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के संरक्षक प्रेमशंकर अग्रवाल द्वारा की गई। डॉ. मधुसूदन अग्रवाल द्वारा अग्रसेन के चरित्र एवं उनके आदर्शो पर प्रकाश डाला गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष हरी अग्रवाल द्वारा कहा गया कि अग्रसेन समाजवाद के सच्चे पुरोधा थे एवं अग्रवाल समाज उनके द्वारा बताये गये आदर्शों पर आज भी अमल कर रहा है। सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने सभी से एक‌जुट रहने का आवहान किया। सभा के सहसचिव एवं मीडिया प्रभारी डीके अग्रवाल द्वारा अग्रसेन महाराज के बताये मार्ग पर चलने एवं समाज में भाईचारा एवं समरसता का भाव उत्पन्न करने को कहा। कार्यक्रम को नगर पालिका की पू...