रांची, सितम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। अग्रवाल सभा, रांची ने शनिवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। महिलाएं पारंपरिक राजस्थानी पोशाक और पुरुष केसरिया साफा और पारंपरिक वस्त्रों में नजर आए। शोभायात्रा अग्रसेन भवन से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः अग्रसेन भवन में आकर संपन्न हुई। इसमें युवाओं की टोलियां समाज के गौरवशाली इतिहास को जीवंत करती झांकियों के साथ नाचते-गाते हुए शामिल थीं। अग्रसेन महाराज की महिमा अपरंपार.., किया समाज को एक सूत्र में तैयार.., पर युवा खूब थिरके। शोभायात्रा के मार्ग में सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों ने जगह-जगह सेवा शिविर लगाए। शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा भी की गई। समापन पर अग्रसेन भवन में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बताया गया कि अग्रवाल सभा की ओर से महाराजा अग...