रुद्रपुर, जून 9 -- काशीपुर l कुमाऊं वैश्य महासभा की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के नाम से प्रस्तावित चौक गौरव की बात है l उन्होंने शासन में प्रस्ताव भेजने पर मेयर और पार्षदों का आभार जतायाl सोमवार कोआवास विकास स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर कुमायूं वैश्य महासभा की बैठक हुई l बैठक में महासभा संरक्षक एसपी गुप्ता समेत पदाधिकारियों ने कहा कि द्वापर युग में जन्मे सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन जो भगवान राम के बड़े पुत्र कुश की 34 वीं पीढ़ी के वंशज थे। जिन्होंने अपनी जनता की सुख-समृद्धि ,खुशहाली और मानव कल्याण के लिए जो कार्य किए उससे वैश्य समाज ही नहीं बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी आर्थिक रूप से काफी बल मिला।वैश्य समाज की काफी समय से नगर में अग्रसेन चौक बनाए जाने को लेकर महापौर से मांग चली आ रही थी।ऐसे महाराजा अग्रसेन के नाम पर क...