मुरादाबाद, जुलाई 30 -- अग्रवाल समाज के लोगों ने पालिका में पहुंचकर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बिलारी में महाराजा अग्रसेन के नाम पर द्वारा बनवाने और एक पार्क बनवाने की मांग रखी। पालिका अध्यक्ष ने जल्द ही इसके निर्माण का आश्वासन दिया। बुधवार को दिए गए ज्ञापन में कहा कि एक धर्मशाला, द्वार व उनके नाम पर पार्क बनवाया। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, आशु अग्रवाल, नितिन कुमार, सुरेंद्र अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, शिवकुमार सिंघल, सचिन सिंघल, गौरव अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, जयप्रकाश गोयल, पवन कुमार सिंघल, अजय कुमार बंसल, अजय कुमार गोयल आदि सहित अनेको मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...