गाज़ियाबाद, सितम्बर 22 -- गाजियाबाद। कविनगर स्थित महाराजा अग्रसेन वाटिका में परमार्थ सेवा ट्रस्ट ने महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में हवन-यज्ञ कराकर पुष्पांजलि दी गई। इस दौरान महाराजा अग्रसेन के जीवन के बारे में जानकारी देकर उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी, लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, राम राज्य के समर्थक और महादानी थे। पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रोहा के महान राजा थे, उन्हें उनकी कल्याणकारी योजनाओं को लिए एक महान शासक माना जाता है। विभु बंसल ने महाराजा अग्रसेन की जीवन यात्रा के बारे में जानकारी दी। वीके अग्रवाल ने अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि यह महाराजा अग्रसेन की जयंती मनान...