सहारनपुर, सितम्बर 22 -- महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव के अवसर पर वैश्य अग्रवाल समाज ने एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और भाजपा विधायकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल हुए। हवन, ध्वजा रोहण, माल्यार्पण एवं आरती के साथ शुरू हुई यह यात्रा गोशाला रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार मोरगंज, फवारा चौक, नया बाजार, सराफा बाजार से होते हुए हुए पुनः अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुई। यात्रा में विभिन्न प्रकार के बैंड, घोड़े, रथ, आकर्षक झांकियां, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था और भजन कार्यक्रम शामिल थे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और अखंडता का संदेश देना और सभी वैश्य समाज के लोगों को एकत्रित...