अमरोहा, अक्टूबर 14 -- सैदनगली, संवाददाता। वैश्य समाज महासभा द्वारा रविवार रात महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य विजय प्रकाश गुप्ता, महेंद्र प्रताप गुप्ता व अनुराग गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों से अवगत कराते हुए संदेश दिया कि हमें परस्पर सहयोग करते हुए समाज को संगठित करना है। जिससे कि समाज का प्रत्येक सदस्य प्रगति कर सके। कमजोर लोगों की सहायता करने व शिक्षा के विकास पर बल दिया। कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपना पूरा जीवन समाज की भलाई में लगाया। इस मौके पर महिलाओं ने भजन-गीत प्रस्तुत किए। बच्चों ने महाराजा के जीवन से संबंधित कविता व लघु कथा सुनाईं। विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। सभा के अध्यक्ष उमाशंकर गर्ग ने ...