हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। महाराजा अग्रसेन की जयंती कनखल स्थित वैश्य कुमार सभा में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हवन-पूजन व ध्वजारोहण किया गया। वैश्य समाज से आह्वान किया गया कि वह अग्रसेन के आदर्शों को अपनाकर समाज में एकजुटता बनाए रखें। जयंती समारोह में पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का प्रणेता बताते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में हर नए परिवार को बसाने हेतु एक ईंट व एक रुपया देने की व्यवस्था लागू की थी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही हरिद्वार में वैश्य एकता परिषद का गठन होगा। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि अग्रसेन ने कृषि, व्यापार, उद्योग और गौपालन के विकास के साथ नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...