काशीपुर, सितम्बर 12 -- काशीपुर। रामलीला सभागार में कुमायूं वैश्य महासभा के तत्वावधान में 28 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा को लेकर वैश्य समाज ने बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों ने शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए अपने- अपने सुझाव दिए। बैठक में मुख्य संयोजक प्रियांशु बंसल ने बताया कि शोभायात्रा 28 सितंबर को शाम चार बजे मौ.किले से शुरू होकर मुख्य बाजार और महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए रामलीला परिसर में समाप्त होगी। कुमायूं वैश्य महासभा महामंत्री एम पी गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान नगर में विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...