अमरोहा, सितम्बर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। भगवान अग्रसेन की 5149वीं जयंती पर अग्रबंधुओं ने स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला एवं महाराजा अग्रसेन पार्क में महाआरती का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन चरित्र प्रेरणादायी है। सभी से उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया। अग्रवाल समाज के संरक्षक शंभु दयाल अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन का जन्म लगभग 5203 वर्ष पूर्व सूर्यवंशी भगवान श्रीराम जी के पुत्र कुश की 34वीं पीढ़ी में हुआ था। उनके पिता वल्लभसेन प्रताप नगर के राजा थे और उनके दादा वृहत्सेन भी एक प्रतापी राजा थे। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विशाल गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक धार्मिक, शांति दूत, प्रजावत्सल, हिंसा विरोधी और दयालु राजा थे। महाराजा अग्रसेन ने अपने नए राज्य की स्थापना के लिए अग्रोहा धाम को चुना, जो वर्तमान में...