मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- संयुक्त वैश्य मोर्चा द्वारा एक शाम वैश्य समाज के नाम मां कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती उपलक्ष्य में भजन संध्या एवं गोष्ठी हुई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर आरती की गई। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का महिलाओं के द्वारा सम्मान किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप का राजवंश सभा द्वारा, सत्यप्रकाश रेशु का करनवाल सभा द्वारा, अशोक तायल, सत्यप्रकाश मित्तल, गिरिराज महेश्वरी, सतीश चंद्र सर्राफ आदि अनेक लोगों का स्वागत किया गया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जब से संयुक्त वैश्य मोर्चा बना है, समाज में एक नई क्रांति उत्पन्न हुई है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु आदि ने भी संबोध...