लोहरदगा, सितम्बर 23 -- लोहरदगा, संवाददाता।अग्रवाल सभा, लोहरदगा के द्वारा सोमवार को अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रातः आठ बजे अग्रवाल सभा के झंडे को संरक्षक ज्ञानचंद अग्रवाल के द्वारा फहराया गया। इसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के वरिष्ठ जन, युवा, महिलाएं, बच्चे ढोल नगाड़ों के साथ शामिल हुए। महाराजा अग्रसेन महाराज की झांकी के साथ बड़े ही उल्लास पूर्ण वातावरण में निकाली गई।शोभायात्रा में महिलाएं मराठी परिधान और हाथ में तलवार और ध्वजा पताका से सज्जित होकर निकली थी। शोभायात्रा अग्रसेन भवन से निकलकर लहेरी मोहल्ला, हटिया गार्डन से होते हुए तेतरतर मार्ग से संकट मोचन महावीर मंदिर गुदरी बाजार से अग्रसेन पथ मार्ग से बरवाटोली, मिशन चौक होते हुए अग्रसेन भवन में समाप्त हुई। इसके बाद महाराजा अग्रसेन की प...