कोडरमा, सितम्बर 22 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। महाराजा अग्रसेन जयंती पर श्रीअग्रसेन भवन में सोमवार को पूजन व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना पंडित रमाकांत शर्मा ने किया, जबकि यजमान के रूप में मंजू किशन संघई शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव संजीव खेतान, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, संयोजक दीपक सिंघानिया और मनोज केडिया के साथ-साथ महेश दारूका, गोपाल बगड़िया, संतोष लड़ा, संजय नरेड़ी, अरविंद चौधरी, कमल दारूका, संदीप संघई, महावीर खेतान, अनुराग हिसारिया, संजय खेमानी, अमित संघई, उमाशंकर जगनानी, संजय अग्रवाल समेत समाज के अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। वृद्धाश्रम व प्यार बांटते चलो में कराया गया भोजन पूजा अर्चना के उपरांत स...