संभल, सितम्बर 23 -- वैश्य एकता मंच के तत्वावधान में रामकृष्ण धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान अग्रवाल समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन महाराज व मां सरस्वती की प्रतिमा पर सुशील कुमार लच्छी बाबू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके बाद समाज सेवा और सहयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अग्रसेन समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समानता, सहकारिता और आत्मनिर्भरता का जो संदेश दिया, वही आज भी समाज को एकजुट रखने की प्रेरणा देता है। समाज के उत्थान में अग्रसर व्यक्तियों का सम्मान करना आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य एकता मंच के अध्यक्ष लवित वार्ष्णेय ने की व संचालन...