मुरादाबाद, मई 16 -- 23 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहें। वहीं 23 बटालियन के सूबेदार मेजर मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह और मेजर राजीव ढल ने कैडेट्स को 800 मीटर की दौड़, सिट अप, पुशअप करवायें। साथ ही उनका मेडिकल टेस्ट लिया व लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। मेजर राजीव ढल ने बताया की एनसीसी कैडेट्स को 2 वर्ष का कठिन प्रशिक्षण दिया जाता है और दो वर्ष के बाद उनकी लिखित परीक्षा होती है। मेजर मुकेश कुमार ने कहा की एनसीसी कैडेट का व्यक्तित्व विकास करती है और साथ-साथ नेतृत्व क्षमता विकसित करती है और उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...