मुरादाबाद, मई 9 -- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज सिविल लाइंस मुरादाबाद के छात्रों ने शुक्रवार को 1857 की क्रांति की पूर्व संध्या पर एक रैली निकालकर नायकों को नमन किया। रैली महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज से शुरू होकर पीटीसी फर्स्ट के सामने से होकर ग्रीन मिडोज स्कूल होती हुई महाराजा अग्रसेन कॉलेज के मैदान में संपन्न हुई। छात्रों ने तात्या टोपे, महारानी लक्ष्मीबाई, कुंवर सिंह, मंगल पांडे, बेगम हजरत महल, रानी अवंती बाई, बहादुर शाह जफर की वेशभूषा धारण करके रैली में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मेजर राजीव ढल ने कहा कि 10 मई 1857 को ही मेरठ की क्रांति धरा से क्रांति के ज्वाला धधकी थी और उसे क्रांति ने अंग्रेजों के भारत में पैर उखाड़ दिए और आखिरकार 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को देश आजाद करना पड़ा। छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के लिए इस कार्...