लखनऊ, अक्टूबर 3 -- केसरीखेड़ा और पंडितखेड़ा सहित आसपास के दो दर्जन कॉलोनियों के लोगों को केसरीखेड़ा क्रासिंग के पास से कृष्णा नगर जाने के लिए महाराजापुरम से वैकल्पिक मार्ग की सुविधा शीघ्र ही मिलेगी। मार्ग बनाया जा रहा है और दो से तीन दिनों में इसके पूरा होने की संभावना है। उसके बाद इस मार्ग से चार पहिया वाहनों सहित ऑटो और ई रिक्शा का आवागमन हो सकेगा। कृष्णा नगर-केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर केसरीखेड़ा ओवरब्रिज के शेष हिस्से का निर्माण होना है। इसके लिए सेतु निगम क्रॉसिंग के पास पिलर का काम करवा रहा है। लिहाजा, चार पहिया, ऑटो और ई रिक्शा के लिए पिछले शनिवार को क्रॉसिंग बंद कर दी गई। सीमेंट के भारी बैरियर लगा दिए गए। बैरियर के बीच बस इतना ही गैप रखा गया कि बाइक निकल सके। वैकल्पिक मार्ग दिए बिना क्रॉसिंग का रास्ता बंद किए जाने से स्कूली वाहन,...