लोहरदगा, अक्टूबर 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने मगध सम्राट जरासंघ महाराज की बिहार की ऐतिहासिक धर्मस्थल बोधगया में प्रतिमा को असामाजिक लोगों द्वारा विखंडित किए जाने पर रोष प्रकट किया है। समाज के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र सोमवार को लोहरदगा उपायुक्त डा कुमार ताराचंद को सौंपा। इसमें कहा गया है कि भारत देश के करोडों और झारखण्ड के 35 लाख चंद्रवंशी समाज के लोग आहत और मर्माहत हैं। इससे आपसी विद्वेष एवं सामाजिक विषमता होने की सम्भावना है। इसलिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है कि चंद्रवंशी समाज की भावना को देखते हुए अविलम्ब दोषियों को गिरफ्तार करें और महाराजाजारासंघ की प्रतिमा को बिहार सरकार पूर्णनिर्माण करें।प्रदेश अध्यक्ष किशोर कु...