मैनपुरी, नवम्बर 3 -- शहर के श्री एकरसानंद आश्रम में ब्रह्मनिष्ठ स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर चल रहा ब्रह्मनिर्वाण महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया। सोमवार को महोत्सव के पूर्णता दिवस पर सुबह आठ बजे स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज की समाधि पूजन विधि विधान से दैवी संपद मंडल के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच साधु संतों, भक्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई। सभी संतजनों, श्रद्धालुओं ने महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी भजनानंद आश्रम रायबरेली से आए स्वामी ज्योतिर्मया नंद महाराज ने शारदानंद सरस्वती महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलित कर किया। इस दौरान स्वामी ज्योतिर्मया नंद महाराज ने कहा कि महापुरुष...