कानपुर, जून 2 -- चकेरी पुलिस ने रविवार को हाईवे से मवेशियों से लगे आठ वाहन पकड़े। इनमें 300 मवेशी लदे थे। इन्हें उन्नाव स्थित स्लाटर हाउस ले जाया जा रहा था। पुलिस एक दर्जन वाहन चालकों और परिचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसीपी एस एस रामटेके ने बताया कि सुबह प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान दो वाहनों को पकड़ा गया। तलाशी ली तो उसमें मवेशी भरे थे। इसके अलावा रामादेवी चौराहे पर भी छह मवेशी लदे वाहनं पकड़े गए हैं। सभी वाहनों में मवेशियों को ठूंस्-ठूंसकर भरा गया था। मवेशियों का मेडिकल कराकर महाराजपुर स्थित जाना गौशाला में भेजा जा रहा है। एसीपी के मुताबिक अभियान के दौरान एक दर्जन चालकों व परिचालकों को भी हिरासत में लिया गया है। वाहन सतना, कौशांबी समेत कई स्थानों से आकर उन्नाव की तरफ जा रहे...