कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। महाराजपुर में सांड़ ने किसान को उठाकर पटक दिया। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल परिवार उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महाराजपुर कस्बा निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार खेती-किसानी करते थे। परिवार में दो बेटियां अनामिका और अंजलि हैं। उनकी पत्नी नीतू की पहले ही मौत हो चुकी है। परिजन ने बताया कि शनिवार देर शाम अशोक घर के बाहर गाय का दूध दुह रहे थे। इस दौरान एक अवारा सांड़ ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। पहले सींग से जमीन पर रगड़ने के बाद उन्हें उठाकर पटक दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर दौड़े और सांड़ को भगाया। तत्काल उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर न...