कानपुर, मई 6 -- कानपुर। महाराजपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत पर पति बेहाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महाराजपुर के चांदनपुर ड्योढ़ी घाट निवासी अजय गौतम मजदूरी करते है। परिवार में 25 वर्षीय पत्नी रंजना देवी व आठ माह के बेटे के अलावा मां राजेश्वरी, पिता नंदकिशोर व तीन भाई अनिल, रिंकू और सनी हैं। अजय ने बताया कि दो मई को वह काम पर था। इस दौरान रंजना ने फांसी लगा ली थी। आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने फंदे से उतारकर उसे रामादेवी स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उसे रविवार को हैलट लाए, जहां सोमवर रात उपचार के दौरान रंजना की मौत हो गईं। मृतका मूलरूप से उन्नाव बीघापुर के अटवट की रहनी वाली थी। अजय गौतम के मुताबिक, बड़े भाई अनिल का पत्नी र...