साहिबगंज, नवम्बर 14 -- तालझारी। थाना क्षेत्र के महाराजपुर कल्याणी के शराब दुकान में बीते 13-14 नवम्बर की रात अज्ञात चोरों ने शटर काटकर हजारों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया । शराब दुकान संचालक लक्ष्मण कुमार ने चोरी की घटना की जानकारी तालझारी थाना को दी। सूचना मिलते ही तालझारी थाना से प्रभारी थाना प्रभारी संजीत कुमार मिश्रा ,बबन राम व महानंद ओझा मौके पर पहुंच जांच शुरू की। दुकान संचालक लक्ष्मण कुमार ने बताया कि 47,803 रुपये नकद और 41940 रुपये की अंग्रेजी शराब चोरी हुई। प्रभारी थाना प्रभारी संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब दुकान में शटर काट कर चोरी की घटना हुई है । मामले की छानबीन की जा रही है। दुकान संचालक लक्ष्मण कुमार ने केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है । सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए तालझारी। चोरी की घटना के बाद पुलिस आसपास में ल...