कानपुर, जुलाई 9 -- सरसौल। महाराजपुर में पिकअप के पहिए के नीचे दबने से चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम घर के बाहर खेल रहा था। जबकि, चालक पिकअप बैक कर रहा था। बेटे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच कर पिकअप को कब्जे में लिया, फिर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। डोमनपुर मजरा जोसहन खेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र निषाद उर्फ भीम किसान हैं। परिवार में पत्नी प्रेमलता, दो बेटों में एक छह वर्षीय बेटा आयुष और दूसरा चार वर्षीय अभिनव था। परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह अभिनव घर के बाहर खेल रहा था, तभी गांव में रहने वाले श्रीकृष्ण निषाद का बेटा अरुण पिकअप लेकर आया और दरवाजे के सामने बैक करने लगा। इस दौरान अभिनव पिकअप के पहिए के नीचे आ गया। चालक अरुण वाहन की स्पीड बढ़ाते हुए उसे रौंदते हुए निकल गया, जिस...