साहिबगंज, नवम्बर 14 -- तालझारी। महाराजपुर कल्याणी मार्केट स्थित शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात शराब दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंची शराब दुकान संचालक ने पुलिस को जानकारी दी कि सैतालीस हजार आठ सौ तीस रुपए नकद और करीब पचास हजार की शराब चोरी हुई है। तालझारी थाने के संजीत मिश्रा, बबन राम, महानंद ओझा समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन जुट गई। थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बताया कि शराब दुकान में शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं दूसरी घटना राजमहल थाना क्षेत्र के बेलदारचक स्थित बबलू कर्मकार के सोना चांदी की दुकान में शटर तोड कर दुकान के अंदर दाखिल हुआ और दुकान में रखें तिजोरी में रखा जेवर चोरी हो गई है। शुक्रवार की सुबह बगल के दु...