कानपुर, नवम्बर 1 -- सरसौल। महाराजपुर कस्बे में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर नकदी व सोने-चांदी के आभूषण समेत 33 लाख का माल पार कर दिया। एसीपी चकेरी व पुलिस समेत फोरेंसिक टीम पहुंची और छानबीन कर साक्ष्य भी जुटाए। वहीं, बाइक सवार तीन नकाबपोश शख्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात करते हुए कैद हुए हैं। मामले की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। महाराजपुर निवासी सराफ भोलेन्द्र चंद्र की कस्बे में ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। भोलेन्द्र के अनुसार, शुक्रवार की रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार तड़के बाइक सवार तीन नकाबपोश चोर आए और साबड़ से दुकान का शटर तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे 65 हजार रुपये व सोने-चांदी के आभूषण समेत 33 लाख का माल पार कर दिया। शनिवार सुबह भोलेन्द्र जब दुकान पहुंचे तो शटर टूटा देख उनके होश...