कानपुर, अगस्त 3 -- कानपुर। महराजपुर में खंभे के सपोर्टिंग तार में करंट उतरने से मजदूर की मौत हो गई। भरतपुरवा गांव निवासी 34 वर्षीय धीरज पाल शटरिंग कारीगर थे। परिवार में पत्नी ललिता, दो बेटे विवेक और विकास है। पिता देशराज ने बताया कि बेटे शनिवार को काम से घर लौट रहा था। बारिश के कारण घर के पास कीचड़ था, जिससे बचकर निकलने के लिए वह चबूतरे में चढ़ने का प्रयास करने लगे। इस बीच उसने खंभे के सपोर्टिंग तार का सहारा लिया तो वह करंट की चपेट में आकर कीचड़ में ही गिर पड़े। घटना की जानकारी होने पर किसी तरह उन्हें बाहर निकाल कर पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...