कानपुर, फरवरी 21 -- कानपुर, संवाददाता। महाराजपुर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत, जबकि चचेरा भाई घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूलरूप से बिंदकी के अभयपुर दरियापुर निवासी 27 वर्षीय महेश निषाद किसान थे। परिवार में पत्नी शालिनी व एक पांच साल का बेटा है। परिजनों ने बताया कि 18 फरवरी को वह चचेरे भाई अरविंद के साथ बाइक से महाराजपुर के दिबियापुर में शादी समारोह में गये थे। उसी रात घर लौटने पर सिकठिया पुरवा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार दोपहर महेश की मौत हो गई। पति की मौत की जानकारी मिलते ही शालिनी का बुरा हाल हो गया।...