साहिबगंज, नवम्बर 18 -- साहिबगंज। तालझारी प्रखंड के कल्याणी पंचायत के कलस्टर महाराजपुर ग्राम में एसएमएई/आत्मा योजना के तहत 10 किसानों के बीच मटर बीज प्रभेद जेएस-10 का वितरण जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक प्रमोद एक्का ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को मटर की उन्नत खेती तकनीक की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेत की तैयारी के समय गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट 03 से 05 टन प्रति हेक्टेयर अवश्य प्रयोग करें। मटर की खेती में 20 से 25 किग्रा नाइट्रोजन, 50 किग्रा फास्फोरस तथा 25 किग्रा पोटाश प्रति हेक्टेयर उपयोग करना आवश्यक है। अच्छी पैदावार के लिए बीज का उपचार फफूंदनाशी एवं राइजोबियम कल्चर से अवश्य करें। पौधों की दूरी 15 से 20 सेमी व पंक्तियों के बीच दूरी 30 से 45 सेमी रखें। बीज की बुआई 3 से 4 से.मी...