सीवान, जून 16 -- अनुमंडल मुख्यालय के राजेंद्र चौक से पटना के लिए दो दो सरकारी बस खुलेगी। रविवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुन्तल कृष्ण ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, परिवहन मंत्री शीला मंडल , स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सहयोग सराहनीय है। इस बस को उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में महाराजगंज से एसी बस चलाया जायेगा। यह बस महाराजगंज जनता बाजार होते हुए पटना तक जायेगी। वहीं दुसरी बस महाराजगंज से चनचौरा एकमा होते हुए पटना तक जायेगी। उन्होंने कहा कि गंडक विभाग के आईबी को जिर्णोद्धार किया जायेगा। साथ ह, अनुमण्डल में हाजत के लिए विधि विभाग से बात किया गया है। उन्होंने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 20 जून को प्रधानमंत्री नरे...