छपरा, जुलाई 18 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में बनियापुर, जलालपुर, लहलादपुर, इसुआपुर और एकमा करोड़ों की लागत से 49 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों की कुल लंबाई 56 किलोमीटर है। इसके अलावा नौ पुलों का भी निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बताया एनडीए की सरकार में सड़क निर्माण कार्य तेजी पर है। सभी कार्य ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल-2 द्वारा कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बनियापुर में 13, इसुआपुर में 12, लहलादपुर में 8, जलालपुर में 8 और एकमा में 6 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इनमें सबसे महत्वपूर्ण सड़क छपरा सीवान एनएच 531 से बसडीला काली मंदिर तक है जिसकी मांग काफी दिनों से ग्रामीण कर रहे थे। सांसद सीग्रीवाल ने बताया कि इसके अलावा नौ पुलों का निर्माण किया जाएगा जिसमें ...