सीवान, नवम्बर 1 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख जैसे -जैसे नजदीक आ रही है क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां बढ़ती जा रही है। अब मतदान में महज पांच दिन शेष रह गए हैं। यहां प्रथम चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। वैसे तो यहां बारह प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। लेकिन एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच हीं सीधी लड़ाई होने के आसार हैं। वहीं इन दोनों गठबंधनों के प्रत्याशियों को अपने हीं गठबंधन के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के भीतरघात का डर सता रहा है। इन दोनों गठबंधनों के साथी दलों के स्थानीय कार्यकर्ता जो पहले से चुनाव लड़ने का मूड बनाकर क्षेत्र में दौरा कर रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर टिकट नहीं मिलने से वे चुनाव में सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। टिकट नहीं मिलने पर इसमें से कई बागी ह...