सीवान, सितम्बर 20 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर हाट बाजार के मोती मार्केट में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत पर गुरुवार की शाम भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने बाजार के दुकानदारों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीएचईडी के जेई से बाजार में लगे हैंडपंप की रिपेयरिंग कराने, नये हैंडपंप लगाने तथा प्रखंड परिसर में लगाए गए जलमीनार के खराब हुए मोटर को जल्द बदलने को कहा। उन्होंने लोगों से बातचीत में महाराजगंज को विकास के मामले में पिछड़ने के लिए स्थानीय विधायक को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक की उदासीनता के कारण महाराजगंज विकास के मामले में पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए इस बार कमल को खिलाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा क...