सीवान, फरवरी 7 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की तैयारी अंतिम चरण में है। उद्घाटन को ले अब साफ सफाई का काम दिन रात चल रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी के तीसरे सप्ताह में व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन हो जाएगा। व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन को ले इजलास, कोर्ट रूम, रिकॉर्ड रूम, चेंबर, वॉशरूम, संत्री रूम, पार्किंग बनकर तैयार है। अधिवक्ताओं के लिए सेड का निर्माण कराया जा रहा है। यानी व्यवहार न्यायालय की मांग को ले अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के संघर्ष को नए साल में न्याय मिलने जा रहा है। अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा व महासचिव पी पी रंजन द्विवेदी ने बताया कि सभी कार्यों को पुराकर भवन सहित परिसर को ओवरहैंड हो गया है। जिसके बाद निरीक्षी न्यायाधीश का निरीक्षण व उद्घाटन की तिथि तय होगी। बत...