सीवान, फरवरी 23 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय का उद्धघाटन 25 फरवरी को होगा। व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की तैयारी को लेकर शनिवार को जिला जज मोतीश कुमार सिंह, सीजेएम संजीव कुमार पाण्डेय, एडीजे 1 बी के सिंह, एडीजे 2 नरेंद्र कुमार, एडीजे 5 उमाशंकर सिंह, एडीजे राजीव कुमार सिंह व महाराजगंज में पदस्थापित सब जज हेमंत कुमार ने पुरे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। न्यायधीशों की टीम ने न्यायालय को ले नव निर्मित इजलास, रिकार्ड रूम, मजिस्ट्रेट कार्यालय, अधिवक्ताओं के बैठने की जगह, शौचालय, पार्किंग का निरीक्षण किया। प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि 25 फरवरी को महाराजगंज में व्यव्हार न्यायालय के उद्घाटन के साथ ही अनुमण्डल क्षेत्र के सिविल मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी। जिसके लिए यहां एक सब जज व एक मुंसफ...