सीवान, अप्रैल 12 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नोनियाडीह मोहल्ला निवासी प्रभु महतो की पुत्री आरती कुमारी का संदिग्ध स्थिति में घर में ही शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार , आरती कुमारी का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी हुई है। आरती की मौत मामले में परिजन भी कुछ कहने से कतराते दिखे। प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के तरफ से अभी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...