सीवान, अक्टूबर 12 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों को पूरी तरह व्यवस्थित करने में जुटा हुआ है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बिंदु कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और रैंप जैसी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। उनका कहना है कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि मतदाता मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करें। बीडीओ बिंदु कुमार ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 321 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से महाराजगंज प्रखंड में 174 बूथ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है, वहां संबंधित विभाग को तुरंत सुधार के निर्देश दिए जा रहे हैं। यह कदम प्रशासन की ओर ...