सीवान, अक्टूबर 15 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय में महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधान सभा के लिए चल रहे नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनीता सिंहा व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमन आनंद ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी पूर्व विधायक हेम नारायण साह ने व एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रविंद्र कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अभी तक महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर तीन नामांकन हुआ है। जबकि, दोनों विधानसभा को मिलाकर 17 प्रत्याशी ने नाजिर रसीद कटाया है। महाराजगंज से सात व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन के लि...